1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?

                      नमस्ते दोस्तो, क्या आप शेयर बाजार में बिल्कुल नये है। और  शेयर बाजार को शिखना चलते हो पर एक सवाल आपको खाये जा रहा है की 1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं? क्या शेयर बाजार मे पैसे कमाने की कोई मर्यादा है? 

 जब नया व्यक्ति शेयर बाजार मे आता है तब वो शेयर बाजार से कमाई के बारे मे बहत कुछ सुनता है और फिर वो बी 1 दिन मे 500 से 1000 तो कमाना चाहता है। वही कुछ लोग कुछ लोग 10000 रुपये, तो वहीं कुछ लोग 1 लाख रुपये स्टॉक मार्केट के जरिए हर रोज कमाना चाहते हैं। 

पर वे लोग ये नही जानते की सही मे कितने पैसे बनते है?  तो आज हम इस लेख मे यही जानेंगे की साहिमे 1 दिन मे शेयर बाजार में कितने पैसे बनते है। 1 महीने मे कितने बनते और 1 साल मे  कितने बनते है। और ये भी जानेंगे की 1 दिन, 1 महिना या 1 साल के लिए अच्छे पैसे कमाने का तरीका कौन सा सही है। 

 

1 din me share bazar se kitna paisa kama sakte hai



 

1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?

यु तो शेयर बाजार से पैसे कमानी की लिमिट नही है। 1 दिन में शेयर बाजार में कितने पैसे कमा सकते है ये उस बात पर निर्बर करता है की आप कितने पैसे निवेश कर सकते हो और किस तरीके का उपयोग करते हो। 
 
तरीके से मेरा मतलब है कोनसी strategies. आम तोर पर 1 दिन, 1 महिना या 1 साल से शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिये मे इन 3 strategies का उपयोग करता हु। 
 
  1. Option trading
  2. Future Trading 
  3. Short term Investment
1.Option Trading :- Option trading शेयर बाजार का ऐसा तारिक होता है जहा आप कम capital ( मूल्य) से कंपनी के स्टॉक के option खरीद और बेच सकते हो। इस तरीके से आप चाहो तो 1 मिनट मे भी लाखों कमा सकते हो। 
 
Option trading 1 दिन या 1 मिनट मे लाखों रूपेअ कमाने के साथ सबसे ज्यादा रिस्क भी आता है। जिसमे आप अपना पुरा कैपिटल भी गवा सकते है। 
 
2. Future Trading :- Future Trading शेयर बाजार मे ऐसा तरीका है जिसमे किसी कंपनी के future को खरीद या बेचके लाखों रूपेअ बना सकते हो। पर इस तरीके मे आपको option Trading से ज्यादा पैसे शेयर बाजार मे लगाने होंगे। 
 
Option trading के मुकाबले Future Trading मे capital लॉस होने का खतरा कम होता है। 
 
3.Short term Investment :- Short term Investment  शेयर बाजार का ऐसा तरीका है जिसमे आप किसी कंपनी शेयर का एक हिसा खरीदते हो जिसे आप लाखों रूपेअ कमा सको। 
  
अब जानते है की 1 दिन मे सबसे ज्यादा पैसे कमाने का तरीका कोनसा अच्छा है। 
 

1 दिन मे सबसे ज्यादा पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका कोनसा? 

उपर देखे तरीको मे से अगर मुझे 1 दिन के हिसाबसे शेयर बाजार मे ज्यादा मुनाफा कामना है तो मे अपने capital( पैसे) कितना है और मुझे कोनसा तरीका आता है उसके हिसाब से चुनुंगा। 
 
अगर मेरा capital कम है तो मे पर मेरा मार्केट के निवेश/ट्रेडिंग करने के सारे नियम पता है तो मे option trading करना पसंद करूँगा।
 
पर अगर मुझे शेयर बाजार के नियम के बारेमे कुछ नही पता तो मे पहले शेयर बाजार मे निवेश के नियम सीखूँगा बादमे Short term Investment से अनुबाव लूंगा और बादमे Option trading करूँगा। जिसे मेरा option trading मे capital लॉस होने का खतरा कम रहे। 
 

Option trading मे 1 दिन की कमाई का उदाहरण 

मनलो की आपके पास 10000 रूपे है। जिसे आप nifty 50 के किसी 125 रूपे के option के 1 lot(Nifty 50 मे 1 lot=50 quantity) PE या CE  को खरीदते हो जिसे आपका total इंवेस्मेंट होता है 50*125=6250 रूपे। 
 
अब थोड़े ही मिनेट मे आपके उस option की कीमत बड़के 185 हो जाती है मतलब आपको 60 रूपे ज्यादा मिलते है जिसे आपका मुनाफा होता है 50*60 = 3000 रूपे और इसका ब्रोकरेज और टैक्स 50 मनके काटे तो हमे 2950 का मुनाफा होता है। 
 
इस तरह आप दिन मे कुल 3 और  सफलता प्राप्त करते हो जिसे आपका एक दिन का कुल कमाई होती है 2950*3+2950= 11,800 रूपे। मे उमीद करता हु option trading का ये उदाहरण आपको समझ आया होगा। अगर कोई सवाल हो तो comment करके जरूर पूछियेगा। 
 
और ये मुनाफा आप बड़ा भी सकते हो ज्यादा lots लेके। 
 

1 महीने में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं? 

 
चलिये अब बात करते है 1 महीने में शेयर बाजार में हम कितने पैसे कमा सकते। जैसे हमने देखा 1 दिन मे हम कितना कमा सकते है उसी तरह हम 1 महीने के हिसाबसे option Trading मे लाखों या करोडो रूपे 1 महीने के अंदर ही कमा सकते है। पर option Trading मे खतरा बहत ज्यादा होता है। 
 
अगर आपके पास अच्छा कैपिटल है तो आप 1 महीने मे अच्छा और सुरखसित तरीके से Future Trading से कमा सकते है। पर इसमें शर्त है की आपके पास अच्छा कैपिटल हो और शेयर बाजार के fundamental analysis और techanical analysis अच्छे से आता हो। 
 
1 महीने मे अगर आप option trading से पैसे लगते हो तो मात्र 10000 हजार से 
 
और जानिये :- 
 
 
 

1 साल में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं? 

शेयर मार्केट से 1 साल में कितना पैसा कमाना है इसके लिए आपको अपना लख्य पहले ही तय करना होगा। अगर आज आपने योजना करते हैं कि हर महीने आपको एक निश्चित रासि कमाना है और उसी के हिसाब से आपको इस साल के लिए योजना बनानी है तो निश्चित ही आप अपने लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे।
 
अगर बात की जाए कि ज्यादा तर 1 साल में शेयर मार्केट से कितना कमा सकते हैं तो शेयर बाजार से पैसा कमाने की कोई सीमा  नहीं है लेकिन  एक व्यक्ति 10000 रुपये लगाकर 1 लाख रुपये तक शेयर मार्केट से कमा सकता है।
 

1 दिन में शेयर बाजार में  पैसे कमा ने के कुछ छोटे सवाल जवाब (FAQ) :- 


क्या मैं शेयर बाजार से रोजाना 1000 कमा सकता हूं?

 


हा जरूर आप शेयर बाजार मे कमसे कम 500 या 1000 रूपे लगा कर 100% से लेके 200% या उसे भी ज्यादा पैसे 1 दिन मे ही कमा सकते हो।
 

 


शेयर मार्केट से 1 लाख प्रति दिन कैसे कमाए?

 


अगर आपको शेयर मार्केट से 1 लाख या उसे भी ज्यादा कमाना है तो ये पॉइंट्स जरूर सिख न होगा
‌1. आपके पास अच्छा कैपिटल होना चाहिए
‌2.आपको मार्केट analysis अच्छे से करना होगा
‌3.tehcanical analysis बहत अच्छे सीखना होगा
4.आपको money management सीखना होगा
‌5. आपको ट्रेडिंग और इंवेस्मेंट साइकोलॉजी सीखनी होगी
 

 


लाभ कमाने के लिए मुझे कितने शेयर खरीदने चाहिए?

 


अगर आपको शेयर बाजार मे लाभ ही कमान है तो आप सिर्फ 1 शेयर से भी कमा सकते। जिसमे आप सुरुवात 100 रूपे लगा कर भी कर सकते हो।
 

 

1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं उसका(विश्लेषण) 

आज हमने इस लेख मे देखा की 1 दिन में शेयर बाजार में कितने पैसे कमा सकते है और उसके तरीके कोनसे है। 1 महीने और 1 साल में शेयर बाजार से कितने पैसे कमा सकते है। Or आखिर में कुछ छोटे सवाल जावा लिये। में उमीद करता हु की आपको आपका सवाल का जवाब मिल गया होगा। धन्यवाद

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *