Option trading में LTP क्या होता है? | LTP meaning in hindi

Option trading में LTP क्या होता है? | LTP meaning in hindi

Option trading में LTP क्या होता है : नमस्ते दोस्तो,क्या आप भी एक biganner हो और शेयर बाजार में option trading करने की शुरुवात कर चुके हो। 

 
पर जब कभी भी आप किसी भी ब्रोकर या इंडेक्स पर option chain देखते हो तो आपको बहत सारे मूल्य दिखते है जैसे की LTP, OI, Change OI,और IV वगेरा आखिर मे आप उन्हे देख के बहत परेसान हो जाते होंगे। और आप Option trading नही कर पाते। तो इस लिये में मेरी website आपको इनके बारेमे एक एक करके समझा ने की कोसिस करूँगा।
 
आज हम इस लेख में option trading के एक गटक LTP को जानेंगे। और LTP का अर्थ क्या है, LTP की बाजार पर क्या असर पड़ती है और आखिर में LTP से कैसे option trading करे के बारे में चर्चा करेंगे।

LTP का अर्थ क्या है? | what is meaning of LTP 

LTP का अर्थ होता है Last trad price यानी सबसे आखिर में स्टॉक या option कितने कीमत मे खरीदा बेचा गया है। 
 
LTP को कुछ बुलेट पॉइंट्स से समझे तो
  • LTP यानी स्टॉक की अभी की आखरी कीमत
  • LTP यानी अभी के सबसे आखरी खरीदार और विक्रेता जिस कीमत पर व्यापार करने को सहमत हुवे वह कीमत
  • LTP यानी किसी भी रेखांकित option chain में खरीदी बिकारी का आखरी मूल्य 

LTP को उदाहरण से समझे

चलिये अब LTP को समझने के लिये एक घरेलु उदाहरण लेते है। 
 
मनलो की आपकी माताजी बाजार सब्जी लेने गयी और उन्हे लेना था तमेटो जिसका भाव चल रहा था 10 रूपे किलो जोकि आपकी माताजी को पता था। पर दुकांधार बताता है 15 रूपे किलो। और आपको पता ही है हमारी माताओ को बावतोल करना बहत अच्छे से आता है। तो आपकी माता श्री बस तुका मारती है की बजुवाला तो 8 रूपे किलो दे रहा है। जिसे दुकांधार को ग्राहक खोने के डर से 10 रूपे किलो का रेट आपकी माताजी को औफर करता है जिसे आपकी माताजी भी सहमत होती है और तमेटो ले लेती है। 
 
कुछ देर बाद आपकी माताजी की अपने एक पुराने दोस्त से मिलती है और उनकी दोस्त को बी तमेटो लेना था तो वह आपकी माताजी को पूछती है की किंतने मे खरीदे तो आपकी माता उनको बताती है की 10 रूपे किलो। 
 
यहा हमारा 10 रुपिया हमारी (LTP) प्रेमियम price है,तमेटो हमारा स्टॉक और दुकांधार विक्रेता है। और एक बात जब आपकी माताजी तमेटो खरीद रही थी तब वेह एक खरीदार थी पर जब वेह अपनी दोस्त को तमेटो की कीमत बता रही थी तब वेह एक LTP बताने वाली कालायेगी। 

Option trading में LTP क्या होता है?

स्टॉक या किसी भी इंडेक्स के रेखांकित option के मूल्य को LTP कहा जाता है और क्यो की option trading में LTP देख रहे है तो हम इस LTP को option trading में LTP कहेंगे। 
 
Option trading मे LTP को कही बार last premium prices भी कहा जाता है। 
 

Option trading में LTP कहा देखे? 

Option trading में LTP देखने के लिये आप या तो आप जिस स्टॉक एक्सचेंज के स्टॉक/इंडेक्स में ट्रेडिंग करते है  उसकी मुख्य websit पर जाके देख सकते है। जैसे की NSE option chain
 
और दूसरा तरीका है अगर आप online trading करते हो तो  आपके ब्रोकर app पे  स्टॉक/इंडेक्स का option chain देख सकते है। 
 

उदाहरण के तोर पर LTP कहा देखे?

 
मैंने यहाँ पर Upstox ब्रोकर पर Nifty 50 का option chain में आपको LTP एक बॉक्स मे दिखाया है। 
 
Nifty 50 ltp

 

अगर आप उपर दिये गये फोटो में देखे तो मैंने आसानी के लिये पीले रंग से LTP को दिखाया है। (ध्यान दे ये पीले रंग का नही होता। ) 
 
जैसे की हम सबको पता है option trading में दो तरह के option chain होते है एक CALL की तरफ के और दूसरे PUT की तरफ के। इस लिये मैंने दोनों तरफ के LTP को पीले रंग से दिखाया है। 
 
और एक चीज हर एक strike price का दो LTP होती है call option की LTP और put option की LTP। 
 
अब फोटो को ध्यान से देखे तो call और put दोनों LTP के बीच में strike price है ज्यादातर strike price के संदर्भ में ही LTP का पता लगाया जाता है। 
 
मान लो की nifty 50 के 19250 strike price के संदर्भ मे आपको LTP पता लगाना है तो आप 19250 की आडि (horizontal) देखेंगे तो हमे दो LTP मूल्य 87.55 call की तरफ का और 90.05 put की तरफ का देखने को मिलेगा। इसी तरह आप दूसरे किसी बी strike price संदर्भ मे LTP पता लगा सकते हो। 

LTP की बाजार पर क्या असर होती है? 

क्या आपको पता है हम LTP की कीमत से बाजार की दिशा, बाजार में किस तरह का माहौल है पता लगा सकते है। 
 
LTP के कीमत से 3 तरह के बाजार दिशा/माहौल पता लगा सकते है। 
  1. तेजी
  2.  मंदी
  3. स्थायी

1. तेजी 

जब call option के LTP की कीमत put option की LTP कीमत के तुलना में बढ़ने लगे तो का सकते है की बाजार मे आज तेजी आयी है। और बाजार उपर की तरफ जा रहा है। 
 
 

2.मंदी

जब Put option के LTP की कीमत Call option की LTP कीमत के तुलना में बढ़ने लगे तो का सकते है की बाजार मे आज मंदी आयी है। और बाजार नीचे की तरफ जा रहा है। 
 

3.स्थायी

जब call option और put option दोनों के LTP मूल्य में लगातार कमी होती हो तो हम कह सकते है की बाजार एक लेवल के बीच मे स्थायी हो गया है। और आप यहा दोनों तरफ के option खरीदके नुक्सान हो सकता है। 

LTP से option trading कैसे करे? 

LTP से option trading कैसे करे वह जाने से पहले यह जान ले की सिर्फ LTP से आप कभी भी एक मुनाफे वाले Option ट्रेडर नही बन सकते है। 
 
एक मुनाफे वाला Option ट्रेडर बने के लिये आपको बहत सारी चीजो पर ध्यान देना होगा जैसे की चार्ट को पढ़ना होगा, volume देखना होगा, option greeks को देखना होगा, OI को देखना होगा और स्टॉक या इंडेक्स के लेवल निकाला सीखना होगा। 
 
फिल्हाल इस लेख मे हम सिर्फ जानेंगे की LTP देख कर कैसे option trading करे। 
 
जैसा की हमने LTP की बाजार पर असर पर देखा की LTP के कीमत से 3 तरह के बाजार दिशा/माहौल पता लगा सकते है। 
  1. तेजी
  2. मंदी
  3. स्थायी
तो हम इन तीनो को देख के ही हमारी Option trading नीति बनाएंगे। 
 

1. अगर बाजार तेजी मे हो तो

अगर बाजार तेजी मे हो तो बाजार की दिशा उपर की तरफ  होगी और call option का मूल्य बढ़ रहा होगा और put option का मूल्य कम हो रहा होगा । 
 
तो ऐसे बाजार में हम call option के ATM वाला option या ITM वाला option खरीद सकते है। 
 
या फिर आप Put option को खरीदने के बजाय बेच भी सकते है। पर जिसमे इंवेस्मेंट मूल्य option खरीदने से बहत ज्यादा लगता है। 
 

2.अगर बाजार मंदी मे हो तो

अगर बाजार मंदी मे हो तो बाजार की दिशा नीचे की तरफ होगी और put option का LTP मूल्य बढ़ रहा होगा और call option का LTP मूल्य कम हो रहा होगा । 
 
तो ऐसे बाजार में हम Put option के ATM वाला option या ITM वाला option खरीद सकते है। 
 
या फिर आप Call option को खरीदने के बजाय बेच भी सकते है। पर जिसमे इंवेस्मेंट मूल्य option खरीदने से बहत ज्यादा लगता है। 
 

3. अगर बाजार स्थायी (consolidate) होता हो

अगर बाजार लगता स्थायी हो और LTP का मूल्य दोनों तरफ का यानी call option और put option दोनों का कम हो रहा हो तो ऐसी स्थिति में option खरीदने की बजाय बेचना चाहिये। 
 
चाहेतो आप एक तरफ का option बेच सकते हो या फिर दोनों तरफ के option बेच सकते हो । 
 
 
याद रखिये किसी भी ट्रेडिंग नीति को इस्तमाल karter वक़्त stop loss जरूर लगाये। 

FAQ:Option trading में LTP क्या होता है

Option trading में कोनसा LTP मूल्य खरीदना बेचना चाहिये? 

आप option trading मे अगर option को खरीदना चाहते हो तो आप ATM या ITM वाला option खरीद सकते हो। पर अगर आप बेचना चाहते हो तो OTM वाला option बेच सकते हो। 
 

LTP का full form क्या है? 

LTP का full form Last trad price यानी अंतिम कारोबारी मूल्य है। 
 

कैसे पता करे की LTP का मूल्य बढ़ रहा है या घट रहा है? 

स्टॉक मार्केट में ज्यादा तर ब्रोकर  बढ़ ने वाले LTP के मूल्य को हरे रंग से दरसाते है और कम होने वाले मूल्य को लाल रंग से।
 
या फिर अगर आप LTP के मूल्य को ध्यान  से देखे तो LTP के मूल्य के नीचे एक प्रतिशत (%) वाला मूल्य भी होता है। अगर उनके आगे (+) लिखा होगा तो मूल्य बाद होगा और अगर (-) लिखा होगा तो मूल्य कम हुआ होगा। 

Conclusion

इस लेख मे हमने देखा की LTP का अर्थ क्या है, LTP की बाजार पर क्या असर पड़ती है,LTP से कैसे option trading करे, और आखिर में हमने FAQ:Option trading में LTP क्या होता है? के बारे में चर्चा करी।
 
में आशा करता हु की आपको LTP के भरेमे सब समाज आ गया होगा। अगर कोई सवाल हो तो आप comment करके मुझे जरूर पूछ सकते है। 

 

अगर आप शेयर बाजार में एक bignner है तो ये जरूर पड़िये गा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *